Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

पटना: बिहार के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके चलते राहत और बचाव अभियान लगातार जारी है। बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए कई इलाकों को खाली भी करवाया गया है। इसी बीच मुजफ्फरपुर में राहत सामग्री बांटते समय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में 2 पायलट समेत तीन लोग सवार थे, और सभी सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बयान जारी कर बताया कि तकनीकी समस्या के चलते हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है, लेकिन चालक दल और क्रू के सभी लोग सुरक्षित हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “हेलीकॉप्टर को औराई ब्लॉक के जल-जमाव वाले इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग भारतीय वायुसेना के जवान थे और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था।”

बिहार के कई जिले इस समय कोसी जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं। सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सक्रिय रूप से राहत अभियान चला रही है, जिसमें हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाना, बचाव अभियान चलाना और विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय और जरूरी सामान की आपूर्ति करना शामिल है।

बीते कुछ दिनों में नेपाल की तरफ से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ से राज्य के 16 जिलों के लगभग 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। नेपाल में भीषण बारिश हुई है। हालांकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई स्थानों पर तटबंधों में दरार आने से चिंता की बात है।

सरकार और प्रशासन की कोशिशें जारी हैं ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top