Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप को लेकर संसद और बाजार में बुधवार को हलचल रही। विपक्षी दल जहां संसद में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग को लेकर अड़े रहे, वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने स्पष्ट किया कि गौतम अडाणी, सागर अडाणी और वरिष्ठ अधिकारी विनीत जैन पर रिश्वत या भ्रष्टाचार के आरोप गलत हैं।

अडाणी ग्रीन एनर्जी का बयान
एजीईएल ने स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल एक रिपोर्ट में दावा किया कि अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने अडाणी अधिकारियों पर विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया है।

कंपनी ने कहा, “डीओजे के अभियोग में गौतम अडाणी, सागर अडाणी और विनीत जैन का नाम रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार के आरोपों में शामिल नहीं है। मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक और आधारहीन हैं।”

संसद में विपक्ष का हंगामा
संसद में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अडाणी मामले पर हंगामा किया और जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार अडाणी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “मोदी सरकार ने कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेकर मामले को दबाने की कोशिश की है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाना जारी रखेगा।”

शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप का जलवा
हंगामे और आरोपों के बीच अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। समूह की पावर कंपनियों के नेतृत्व में शेयरों ने 20 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की। इस तेजी के साथ अडाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 12.60 लाख करोड़ रुपये हो गया।

डीओजे और मीडिया रिपोर्टिंग
डीओजे के अभियोग में अडाणी अधिकारियों का नाम केवल काउंट 2 (सिक्योरिटीज धोखाधड़ी साजिश) और काउंट 3 (वायर धोखाधड़ी साजिश) के तहत आया है। अभियोग में किसी भी सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने का प्रमाण नहीं है।

एजीईएल ने मीडिया पर गलत और लापरवाह रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह समूह की अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं और बाजार में छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।

विपक्ष ने की जांच की मांग
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार से मामले की जांच प्रमुख एजेंसियों से कराने की मांग की। विपक्ष का कहना है कि अडाणी समूह के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और इनकी जांच आवश्यक है।

यह मामला आने वाले दिनों में संसद और बाजार दोनों में चर्चा का केंद्र बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top