Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले 7 ‘शूटरों’ को बीते 48 घंटों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने बताया कि ये शूटर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दावा किया कि इस कार्रवाई में छह अर्ध-स्वचालित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। हत्यारों से बाबा सिद्दीकी की हत्या और बिश्नोई गैंग के अन्य काम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आरजू बिश्नोई ने दी सुपारी
रिपोर्ट के अनुसार, बिश्नोई गैंग के शूटरों को टार्गेट की एक लिस्ट दी गई थी, जिसमें हरियाणा में एक व्यक्ति भी शामिल था। एक अन्य संभावित (अभी तक अज्ञात) टार्गेट राजस्थान में था और उसे मारने की सुपारी आरजू बिश्नोई ने दी थी। आरजू को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उनका किसी तरह का संबंध बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से है या नहीं।

लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले को 1,11,11,111 रुपये का इनाम
हाल ही में क्षत्रिय करणी सेना ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

जेल में बंद है गैंगस्टर
राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले किसी भी सुरक्षाकर्मी को यह राशि दी जाएगी। उन्होंने इस गैंग के खतरे को लेकर केंद्र और गुजरात सरकार पर भी हमला बोला। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जहां उसके खिलाफ सीमा पार से ड्रग तस्करी का मामला दर्ज है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top