Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

कंकाल की शिनाख्त बंगलुरु निवासी महिला के रूप में हुई

हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू

जोशीमठ। चमोली में भविष्य बदरी मार्ग पर चांचड़ी में जली हुई कार और उस में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल की शिनाख्त बंगलुरु निवासी महिला के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के साथ रह रहे व्यक्ति पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे सुभाईं गांव के सौरभनेगी ने सूचना दी कि चांचड़ी में एक जली हुई कार के अंदर कंकाल है। सीओचमोली मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन पूरी तरह से जला मिला। उसके अंदर ड्राइवर की बगल वाली सीट पर एक मानव कंकाल भी था। शरीर का मांस पूरी तरह जलने के बाद सिर्फ कंकाल ही बचा था। चेसिस और इंजन नंबर की पड़ताल करने पर पता चला कि कार कर्नाटक में पंजीकृत है। कार के जलने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टर्माटम को भेज दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह कार कई दिनों से जोशीमठ क्षेत्र में घूम रही थी। वाहन में एक पुरुष और एक महिला को देखा गया था। जांच में पता चला कि बंगलुरु निवासी 55 वर्षीय श्वेता सेनापति व संतोष सेनापति साढ़े तीन महीने से जोशीमठ के ढाक में एक होम स्टे में ठहरे थे। दोनों खुद को भाई-बहन बताकर रह रहे थे। होम स्टे में हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने बैंक डिटेल खंगाली तो खाते से काफी लेनदेन का पता चला। शनिवार शाम को दोनों कार से भविष्य बदरी दर्शन करने गए थे। कुछ ग्रामीणों ने वाहन को रिंगी गांव के पास देखा था, जहां से कुछ दूरी पर ही शुक्रवार सुबह कार जली मिली। पुलिस महिला के शव ‘को श्वेता सेनापति का मानकर चल रही है जबकि फरार संतोष के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top