Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति

महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा

देहरादून। आईआरडीटी सभागार में सेतु आयोग के एम्पॉवर वूमेन विकसित और सशक्त उत्तराखण्ड विषय को लेकर आयोजित सेमिनार में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने बतौर अतिथि प्रतिभाग किया।

उन्होंने कहा की देश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए हमें एक बेहतर व बहुत ही उत्कृष्ट नेतृत्व हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है, साथ ही देवभूमि में महिलाओं के प्रति सदैव संवेदनशील रहने वाले मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है।

इसी कड़ी में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने भी देवभूमि की महिलाओं को सशक्त करने व उन्हें हर क्षेत्र में मजबूती दिलाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य महिला नीति को तैयार किया है, ताकि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र की अंतिम महिला को भी सशक्त किया जा सके।

उन्होंने बताया कि जबसे उन्होंने आयोग में अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है तभी से इस नीति को बनाने के लिए राज्य महिला आयोग ने हर विषय के एक्सपर्ट को लेकर महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग के अनेक पदाधिकारियों के साथ अनेकों दिन तक रात रात तक बैठके की है और महिला संबंधी हर मुद्दे पर बारीकी से मसौदा तैयार किया है।

उन्होंने कहा की यह बहुत ही अच्छा विषय है कि सेतु आयोग ने यह सेमिनार आयोजित की है। विकसित उत्तराखण्ड की दशा और दिशा तय करने में आज महिलाओं की भूमिका बहुत अहम है क्योंकि इस राज्य के निर्माण में महिलाओं का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है और देवभूमि की आधी आबादी बहुत ही संघर्षशील है और मेहनती होने के साथ साथ दृढ़ निश्चय वाली है।

उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस नीति की घोषणा कर दी है जल्द ही इस नीति को राज्य की महिलाओं के हितों की रक्षा सहित उन्हें सशक्त करने हेतु लागू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी, सलाहकार डॉ भावना शिंदे व समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने का काम करते है, और ऐसे में राज्य महिला आयोग उनके सहयोग के लिए सदैव उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top