Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

सोहम शाह अभिनीत फिल्म क्रेजी ने हाल ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी रही है। आइए जानते हैं कि 10 दिनों में फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

पहले हफ्ते में नहीं दिखा कमाल
‘क्रेजी’ का निर्देशन गिरिश कोहली ने किया है। पहले दिन से ही यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को फिल्म ने महज एक करोड़ रुपये से ओपनिंग ली। वहीं, पहले सप्ताह में फिल्म का कुल कलेक्शन मात्र छह करोड़ 60 लाख रुपये रहा।

दूसरे सप्ताह में भी बुरा हाल
क्रेजी का दूसरे सप्ताह में अच्छा हाल नजर नहीं आया। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये का बिजनेस किया। हालांकि, शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार नजर आया। नौवें दिन फिल्म ने एक करोड़ 40 लाख रुपये का कारोबार किया।

10वें दिन फिर लाखों में सिमटी कमाई
10वें दिन फिल्म की कमाई एक बार फिर घटती नजर आई। दूसरे रविवार को फिल्म ने 88 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब नौ करोड़ 73 लाख रुपये हो गई है।

फिल्म में नजर आए ये कलाकार
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘क्रेजी’ में सोहम के साथ शिल्पा शुक्ला, निमिषा सजायन और टीनू आनंद जैसे कई कलाकार हैं। गिरीश कोहली ने निर्देशित करने के साथ इस फिल्म को लिखा भी है। वहीं इसका निर्माताओं में सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह, आदेश प्रसाद और अंकित जैन जैसे नाम शामिल हैं।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top