Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व मामलों के निपटारे और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि जनसुनवाई और राजस्व वादों में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संभल के उपद्रवियों पर सख्ती के आदेश
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए साफ किया कि संभल या अन्य किसी जिले में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से उसकी मरम्मत का पूरा खर्च वसूला जाएगा। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उनके पोस्टर लगाकर जनता का सहयोग लें।”

अपराध रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
सीएम योगी ने चेन स्नेचिंग और बाइक स्टंट जैसी घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएं और पेट्रोलिंग बढ़ाकर इन अपराधों पर नियंत्रण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करने को कहा।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर जोर
मुख्यमंत्री ने आगामी प्रयागराज महाकुंभ (13 जनवरी से 26 फरवरी 2025) को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह आस्था और श्रद्धा से जुड़ा पर्व है, इसे शांति और भव्यता के साथ संपन्न करना हमारी जिम्मेदारी है। महाकुंभ को सिंगल-यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की तैयारी करें और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें।”

सीएम ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली से यात्रा न करने की सलाह दी जाए और जिलों, तहसीलों और थाना स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।

कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस
सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, संभल सहित अन्य जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में अपराध और अराजकता फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

सीएम की इस बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इससे जनता को राहत मिलने और राज्य में सकारात्मक माहौल बनने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top