Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान मुद्दे पर बढ़ते तनाव के बीच कनाडा की अदालत ने खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को जमानत दे दी है। अदालत ने डल्ला को 30 हजार डॉलर के निजी मुचलके पर रिहा किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी 2025 को होगी।

कौन है अर्श डल्ला?
अर्श डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उसके सीधे संबंध बताए जाते हैं। हाल ही में कनाडा पुलिस ने डल्ला को गिरफ्तार किया था और उसके पास से कई हाईटेक हथियार बरामद किए थे।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
28 अक्टूबर की रात, डल्ला अपने साथी गुरजंत सिंह के साथ कार में सवार था।
इसी दौरान कार में रखे हथियार से एक्सीडेंटल फायर हुआ, जिससे डल्ला के दाहिने हाथ में गोली लगी।
घटना के बाद पुलिस ने डल्ला को अस्पताल से गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में पता चला कि डल्ला ने इस घटना को लेकर फर्जी कहानी गढ़ी थी।
क्या मिला पुलिस को?
पुलिस ने डल्ला की कार और उसके रास्ते में रुके एक घर की तलाशी ली।
उस घर के गैराज से प्रतिबंधित हथियार और कारतूस बरामद हुए।
जांच में साफ हुआ कि ये सभी हथियार अर्श डल्ला के थे।

भारत-कनाडा संबंधों पर असर
भारत ने लंबे समय से कनाडा में सक्रिय खालिस्तान समर्थकों और उनके संगठनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, कनाडा सरकार और न्याय प्रणाली पर खालिस्तानियों को लेकर नरमी बरतने के आरोप लगते रहे हैं।

तनाव का बढ़ता दायरा
कनाडा द्वारा डल्ला को जमानत देने पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की संभावना है। खालिस्तान मुद्दे पर दोनों देशों के बीच संबंध पहले ही तनावपूर्ण हैं।

भारत की स्थिति स्पष्ट
भारत ने हमेशा स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगा। कनाडा में अर्श डल्ला जैसे आतंकियों को मिली जमानत से दोनों देशों के संबंध और बिगड़ सकते हैं।

यह मामला दोनों देशों के बीच खालिस्तान समर्थकों के मुद्दे पर चल रहे विवाद को और गहरा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top