Headline
जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
मथुरा रिफाइनरी ने किया संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को नमन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
श्मशान घरों की अंत्येष्टि के इंतजार में ग्राम प्रधान
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

डीजी सूचना से पत्रकार संगठन ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ध्यानी के नेतृत्व में सूचना महानिदेशक (डीजी) बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, तिलक राज, किरण शर्मा, राजकिशोर तिवारी, इंद्रेश कोहली और प्रदेश प्रचार मंत्री शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने डीजी तिवारी से मुलाकात के दौरान पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि पत्रकार अपने कार्य के दौरान विभिन्न जोखिमों का सामना करते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। स्वास्थ्य बीमा की सुविधा न होने के कारण, उन्हें चिकित्सा खर्चों का भारी बोझ उठाना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि सरकार पत्रकारों के लिए एक समर्पित स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करे, जिससे उनकी चिकित्सा आवश्यकताओं का समुचित ध्यान रखा जा सके।

डीजी तिवारी ने इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि वे इस पर गंभीरता से कार्य करेंगे और जल्द ही इसे लागू करने के प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार पत्रकारों को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य बीमा योजना का शीघ्र कार्यान्वयन और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम पत्रकार समुदाय के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखे जा रहे हैं।

डीजी ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पत्रकारों के अधिकारों और कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। इन मुद्दों पर यूनियन गंभीरता से विचार कर शासन प्रशासन के सामने लाता है। ये बहुत अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top