strict action – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Thu, 03 Oct 2024 09:30:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png strict action – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 उत्तर प्रदेश में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज https://oneindiatimes.com/strict-action-taken-against-protesters-who-chanted-sar-tan-se-juda-in-uttar-pradesh-case-filed-against-12/ https://oneindiatimes.com/strict-action-taken-against-protesters-who-chanted-sar-tan-se-juda-in-uttar-pradesh-case-filed-against-12/#respond Thu, 03 Oct 2024 09:30:03 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=26587

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाना भारी पड़ गया। योगी सरकार ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए 12 मुस्लिम प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इकौना थाने के प्रभारी अश्विनी कुमार दुबे ने बताया कि यह घटना व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया कसौंधन के खिलाफ पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले के बाद सामने आई।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कन्हैया कसौंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोग बुधवार को इकौना थाने पहुंचे और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। जब पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर लगाए गए धाराओं में सीधे गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है, तब प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए और ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगने लगे।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इस घटना के बाद, इकौना नगर के अरमान और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196 (धर्म, जाति, भाषा, नस्ल या समुदाय के आधार पर असामंजस्य फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इलाके में तनाव नहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस ने दावा किया कि इलाके में किसी प्रकार का तनाव नहीं है, लेकिन एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है, और दोनों पक्षों की जांच जारी है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://oneindiatimes.com/strict-action-taken-against-protesters-who-chanted-sar-tan-se-juda-in-uttar-pradesh-case-filed-against-12/feed/ 0