Punjab Police – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Sat, 07 Dec 2024 13:17:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png Punjab Police – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 पंजाब पुलिस ने सीमा पार आतंकवादी मॉड्यूल के 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बटाला में संभावित ग्रेनेड हमले को टाला https://oneindiatimes.com/punjab-police-arrests-10-accused-of-cross-border-terror-module-averts-potential-grenade-attack-in-batala/ https://oneindiatimes.com/punjab-police-arrests-10-accused-of-cross-border-terror-module-averts-potential-grenade-attack-in-batala/#respond Sat, 07 Dec 2024 13:17:03 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32621

पंजाब: पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के अभियान के दौरान कमिश्नरेट पुलिस (सीपी) अमृतसर ने पाकिस्तान आधारित हरविंदर रिंदा और विदेश आधारित हैपी पासियन, जीवन फौजी और जशनप्रीत सिंह उर्फ़ लाल द्वारा संचालित सीमापार आतंकवादी मॉड्यूल के 4 मुख्य संचालकों सहित 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बटाला क्षेत्र में पुलिस विभाग पर संभावित ग्रेनेड हमले को टालने में सफलता प्राप्त की है।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए चार मुख्य अपराधियों की पहचान अर्जुनप्रीत सिंह (अवां रामदास, अमृतसर), लवप्रीत सिंह उर्फ़ लव (पेरेवाल, अमृतसर), बसंत सिंह और अमनप्रीत सिंह उर्फ़ अमन (बाबा बकाला साहिब, अमृतसर) के रूप में हुई है। इसके अलावा, छह हैंडलरों की पहचान भी की गई है जिनमें बरींदरपाल सिंह उर्फ़ मनी, राजबीर सिंह उर्फ़ राजू, विश्वास मसीह उर्फ़ भंबो, दिलप्रीत सिंह उर्फ़ मन्ना, हरजोत कुमार उर्फ़ मीतू और जोएल मसीह उर्फ़ रोहन उर्फ़ नोनी शामिल हैं।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो .30 बोर और एक .32 बोर पिस्तौल, एक हैंड ग्रेनेड और एक ड्रोन भी बरामद किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जांच जारी है ताकि इसके पीछे के अन्य संबंधों का पता चल सके।

सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मॉड्यूल की गतिविधियों के बारे में मिली विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट ने अमृतसर ग्रामीण, बटाला और अमृतसर शहर के रामदास क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह बरामदगी डेरा बाबा नानक के गांव खाना चमारा, रामदास के गांव अवान और अमृतसर शहर के वल्ला क्षेत्र से की गई है।

सीपी ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी बसंत सिंह और अमनप्रीत सिंह उर्फ़ अमन की गिरफ्तारी से अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 28 नवंबर, 2024 को बटाला में पुलिस अधिकारी के आवास पर हुए हमले का मामला भी सुलझा लिया है। पुलिस टीमें अन्य मुख्य संचालक की पहचान कर चुकी हैं और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

इस संबंध में थाना छावनी, अमृतसर में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 111(1), 111(2), 111(3), 111(4), 249 और 253, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं 13, 16, 17, 18, 19 और 20 और शस्त्र अधिनियम की धाराओं 25(6) और 25(7) के तहत एफआईआर नंबर 191 दिनांक 03.12.2024 को मामला दर्ज कर लिया गया है।

]]>
https://oneindiatimes.com/punjab-police-arrests-10-accused-of-cross-border-terror-module-averts-potential-grenade-attack-in-batala/feed/ 0