Madhya Pradesh – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Tue, 19 Nov 2024 12:15:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png Madhya Pradesh – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मध्यप्रदेश में हुई टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री ने की तारीफ https://oneindiatimes.com/vikrant-masseys-film-the-sabarmati-report-made-tax-free-in-madhya-pradesh-chief-minister-praised-it/ https://oneindiatimes.com/vikrant-masseys-film-the-sabarmati-report-made-tax-free-in-madhya-pradesh-chief-minister-praised-it/#respond Tue, 19 Nov 2024 12:15:25 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=30720

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थिएटर में रिलीज होते ही चर्चा का केंद्र बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन के साथ यह फिल्म राजनीतिक गलियारों में भी खासा समर्थन बटोर रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह खुद इस फिल्म को देखने जाएंगे। यादव ने कहा,

“यह एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैंने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से भी इसे देखने का अनुरोध किया है। इसे टैक्स फ्री करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें और इसके जरिए सच्चाई को जान सकें।”

गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा ट्रेन अग्निकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो गुजरात के इतिहास में एक महत्वपूर्ण लेकिन विवादास्पद घटना रही है। 2002 में हुए इस अग्निकांड के बाद गुजरात में बड़े सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। मुख्यमंत्री यादव ने विपक्ष पर वोट बैंक के लिए गोधरा कांड पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस फिल्म के जरिए सच्चाई सामने आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,

“यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और आम लोग इसे देख पा रहे हैं। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य सामने आते ही हैं।”

फिल्म का उद्देश्य
भाजपा के शीर्ष नेताओं का कहना है कि यह फिल्म गोधरा कांड से जुड़े तथ्यों को उजागर करती है। गोधरा ट्रेन अग्निकांड के समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। फिल्म के जरिए न केवल उस घटना की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया गया है, बल्कि उस समय की चुनौतियों और राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी दिखाया गया है।

टैक्स फ्री करने से दर्शकों में बढ़ी रुचि
मध्यप्रदेश सरकार के फैसले के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म को टैक्स फ्री करने से अधिक लोगों तक इसकी पहुंच संभव हो सकेगी। फिल्म का उद्देश्य दर्शकों को इतिहास की एक झलक दिखाना और गोधरा कांड से जुड़े विभिन्न पहलुओं को उजागर करना है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी गहरी छाप छोड़ रही है।

]]>
https://oneindiatimes.com/vikrant-masseys-film-the-sabarmati-report-made-tax-free-in-madhya-pradesh-chief-minister-praised-it/feed/ 0