launched – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Wed, 02 Oct 2024 12:57:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png launched – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 प्रशांत किशोर ने लॉन्च की जन सुराज पार्टी https://oneindiatimes.com/prashant-kishor-launched-jan-suraj-party/ https://oneindiatimes.com/prashant-kishor-launched-jan-suraj-party/#respond Wed, 02 Oct 2024 12:57:49 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=26513

पटना: चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित करने की घोषणा कर दी है। पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में बुधवार को कार्यक्रम के दौरान किशोर ने यह घोषणा की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजनयिक से नेता बने पवन वर्मा और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन भी मौजूद थीं।

प्रशांत किशोर पिछले दो वर्षों से बिहार में 17 जिलों की पदयात्रा कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 5,000 किमी की यात्रा की है और 5,500 से अधिक गांवों का दौरा किया है। उन्होंने दावा किया है कि 2 अक्टूबर का दिन बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया है कि वे इस दल के नेता नहीं होंगे और पदयात्रा जारी रखेंगे। अगले साल की शुरुआत में, वे पटना के गांधी मैदान से जन सुराज के विकास के लिए अपना ब्लूप्रिंट जारी करेंगे।

इस नए दल की लॉन्चिंग को लेकर बिहार के राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर प्रशांत किशोर के दावों को लेकर कि उनकी सरकार बनने पर बिहार को उसके पुराना गौरव लौटाया जाएगा और यह राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

]]>
https://oneindiatimes.com/prashant-kishor-launched-jan-suraj-party/feed/ 0