Joins AAP – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Fri, 06 Dec 2024 13:52:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png Joins AAP – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने की आप जॉइन https://oneindiatimes.com/big-blow-to-bjp-before-delhi-assembly-elections-mla-surendra-pal-singh-bittu-joins-aap/ https://oneindiatimes.com/big-blow-to-bjp-before-delhi-assembly-elections-mla-surendra-pal-singh-bittu-joins-aap/#respond Fri, 06 Dec 2024 13:52:43 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32525

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक और बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के दो बार के विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बिट्टू का बयान: ‘AAP ही आम आदमी का दर्द समझने वाली पार्टी’
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने कहा कि अगर कोई पार्टी आम आदमी के दर्द को समझने वाली है, तो वो आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा, “हर छोटे से बड़े आदमी का दर्द सुनने वाले, गरीबों के मसीहा अरविंद केजरीवाल के कंधे से कंधा मिलाकर हम सभी दिल्ली को आगे बढ़ाएंगे।”

तिमारपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं बिट्टू
सूत्रों के मुताबिक, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतरे सकते हैं। उनकी आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद, चुनावी मौसम में एक के बाद एक कई प्रमुख नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

AAP में शामिल हुए नए चेहरे
इस बीच, गुरुवार को पद्मश्री से सम्मानित जीतेंद्र सिंह शंटी ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। इसके अलावा, यूपीएससी शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने भी हाल ही में AAP का हिस्सा बनने का निर्णय लिया।

AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी में चुनाव कराए जाने की संभावना है, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होगा।

इस प्रकार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जबकि बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं।

]]>
https://oneindiatimes.com/big-blow-to-bjp-before-delhi-assembly-elections-mla-surendra-pal-singh-bittu-joins-aap/feed/ 0