Jharkhand elections: Preparations for the second phase complete – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Tue, 19 Nov 2024 12:30:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png Jharkhand elections: Preparations for the second phase complete – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 झारखंड चुनाव: दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, गिरिराज सिंह ने दी रांची को ‘कराची’ न बनने देने की अपील https://oneindiatimes.com/jharkhand-elections-preparations-for-the-second-phase-complete-giriraj-singh-appeals-not-to-let-ranchi-become-karachi/ https://oneindiatimes.com/jharkhand-elections-preparations-for-the-second-phase-complete-giriraj-singh-appeals-not-to-let-ranchi-become-karachi/#respond Tue, 19 Nov 2024 12:30:09 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=30724

झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने झारखंड के लोगों से एकजुट होकर मतदान करने की अपील की है।

‘रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश न बनने दें’
गिरिराज सिंह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “जब आप मतदान करने जाएं, तो ध्यान रखें कि रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश नहीं बनने देना है। दुमका डिवीजन में लगातार हिंदुओं की आबादी घट रही है और रोहिंग्या मुसलमान आदिवासी बेटियों से शादी कर रहे हैं। ये लोग हमारी बेटी, माटी और रोटी तीनों छीन रहे हैं।”

कांग्रेस पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। उनके हितों से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो आदिवासियों के कल्याण के लिए सही मायनों में सोचती है।”

‘वक्फ बोर्ड का निर्णय पूरे देश में लागू हो’
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के फैसले का समर्थन करते हुए सिंह ने कहा, “वक्फ बोर्ड ने कहा है कि शुक्रवार को नमाज के बाद तकरीर की अनुमति उन्हीं को दी जाएगी, जिन्हें बोर्ड से मंजूरी मिलेगी। यह फैसला सही है और इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।”

‘भारत सोने का शेर बन गया है’
गिरिराज सिंह ने भारत की बदलती स्थिति पर कहा, “भारत पहले सोने की चिड़िया था, जिसे मुस्लिम आक्रांताओं, अंग्रेजों और कांग्रेसियों ने लूटा। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सोने का शेर बन गया है। अब कोई भी इसे लूटने की हिम्मत नहीं कर सकता।”

चुनाव में सुरक्षा और तैयारियां
दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की है। झारखंड की राजनीति में यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

]]>
https://oneindiatimes.com/jharkhand-elections-preparations-for-the-second-phase-complete-giriraj-singh-appeals-not-to-let-ranchi-become-karachi/feed/ 0