govinda – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Wed, 02 Oct 2024 13:26:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png govinda – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 गोविंदा से गोली लगने के मामले में मुंबई पुलिस ने की पूछताछ https://oneindiatimes.com/mumbai-police-questioned-govinda-in-the-shooting-case/ https://oneindiatimes.com/mumbai-police-questioned-govinda-in-the-shooting-case/#respond Wed, 02 Oct 2024 13:26:16 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=26522

मुंबई: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से गोली लगने के मामले में पूछताछ की है। इस घटना में गोविंदा का दावा है कि जब वह अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तब वह अनलॉक थी और गलती से गोली चल गई। सूत्रों के अनुसार, गोविंदा ने बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुरानी है।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत नहीं होता कि कोई गड़बड़ हुई है, लेकिन पूछताछ करने वाले अधिकारी गोविंदा के जवाबों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना आहूजा और उनके बॉडीगार्ड से भी बयान दर्ज किए हैं। मामले की जांच अभी जारी है।

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 4:45 बजे हुई, जब गोविंदा अपने कोलकाता जाने से पहले अपने हथियार चेक कर रहे थे। गोली लगने के बाद उन्हें मुंबई के क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे, तभी वह उनके हाथ से गिर गया और गोली उनके पैर में लग गई। डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत अब स्थिर है।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि स्थिति की स्पष्टता हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

]]>
https://oneindiatimes.com/mumbai-police-questioned-govinda-in-the-shooting-case/feed/ 0