free LPG cylinder – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Thu, 03 Oct 2024 10:00:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png free LPG cylinder – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए दिवाली पर योगी सरकार की बड़ी सौगात: फ्री एलपीजी सिलेंडर मिलेगा https://oneindiatimes.com/yogi-governments-big-gift-for-the-people-of-uttar-pradesh-on-diwali-free-lpg-cylinder-will-be-available/ https://oneindiatimes.com/yogi-governments-big-gift-for-the-people-of-uttar-pradesh-on-diwali-free-lpg-cylinder-will-be-available/#respond Thu, 03 Oct 2024 10:00:24 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=26592

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को इस दिवाली मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि सभी लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर मिल सके।

फ्री सिलेंडर देने की यह घोषणा योगी सरकार के चुनावी वादे के तहत की गई है, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: एक महत्वपूर्ण पहल
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है, जिससे खाना पकाने के दौरान होने वाले धुएं और प्रदूषण से बचा जा सके।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ वे लोग ले सकते हैं जो बीपीएल कार्ड धारक हैं और ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। आवेदक के घर में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

]]>
https://oneindiatimes.com/yogi-governments-big-gift-for-the-people-of-uttar-pradesh-on-diwali-free-lpg-cylinder-will-be-available/feed/ 0