Elon Musk – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Sat, 07 Dec 2024 09:28:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png Elon Musk – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने में मदद के लिए $270 मिलियन खर्च किए https://oneindiatimes.com/elon-musk-spent-270-million-to-help-donald-trump-win-the-us-presidential-election/ https://oneindiatimes.com/elon-musk-spent-270-million-to-help-donald-trump-win-the-us-presidential-election/#respond Sat, 07 Dec 2024 09:28:03 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32582

अमेरिका में अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत दिलाने के लिए एक बड़ी राशि खर्च की है। मस्क ने कम से कम $270 मिलियन (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) खर्च किए, जो 2010 के बाद से किसी भी एक राजनीतिक दानकर्ता द्वारा किए गए सबसे बड़े योगदानों में से एक है। यह खुलासा गैर-लाभकारी संस्था ओपनसीक्रेट्स के डेटा से हुआ है।

ट्रम्प समर्थक टिम मेलन से अधिक खर्च
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मस्क ने ट्रंप समर्थक टिम मेलन की तुलना में अधिक धन खर्च किया है, जिन्होंने लगभग $200 मिलियन दान किए थे। संघीय चुनाव आयोग को दिए गए दस्तावेजों के अनुसार, मस्क ने ट्रंप का समर्थन करने के लिए स्थापित एक राजनीतिक कार्रवाई समिति, अमेरिका पीएसी को $238 मिलियन का दान दिया। इसके अलावा, मस्क ने आरबीजी पीएसी को अतिरिक्त $20 मिलियन भी दिए। यह समिति ट्रंप की कट्टरपंथी छवि को नरम करने के लिए गर्भपात जैसे मुद्दों पर विज्ञापन अभियान चला रही थी।

ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी
चुनाव जीतने के बाद से, ट्रंप अपनी टीम को मजबूत करने में जुट गए हैं और इस प्रक्रिया में उन्होंने एलन मस्क को भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मस्क को ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गर्वमेंट इफिशियंसी का प्रमुख बनाया गया है। यह विभाग संघीय बजट में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने के उपाय सुझाएगा। ट्रंप ने इसे अमेरिकी जनता के लिए एक बड़ा तोहफा बताया है।

डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण समारोह
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर यह जीत हासिल की थी। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से जीत के लिए 270 वोटों की आवश्यकता थी, और ट्रंप को 300 से अधिक वोट मिले। शपथग्रहण समारोह से पहले, 6 जनवरी को संसद इलेक्टोरल वोटों का सत्यापन करेगी।

]]>
https://oneindiatimes.com/elon-musk-spent-270-million-to-help-donald-trump-win-the-us-presidential-election/feed/ 0