anti-national agenda – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Fri, 06 Dec 2024 10:39:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png anti-national agenda – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 बीजेपी ने राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस पर हमला करते हुए कहा, ‘दोनों देश विरोधी एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं’ https://oneindiatimes.com/bjp-attacks-rahul-gandhi-and-george-soros-says-both-are-pushing-anti-national-agenda/ https://oneindiatimes.com/bjp-attacks-rahul-gandhi-and-george-soros-says-both-are-pushing-anti-national-agenda/#respond Fri, 06 Dec 2024 10:39:55 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32497

नई दिल्ली: रिश्वत मामले में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका के अभियोग पर विवाद के बाद, भा.ज.पा. ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत को अस्थिर करने के लिए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राष्ट्र-विरोधी ताकतों से हाथ मिला रहे हैं और उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया।

राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच ‘गहरे रिश्ते’ का आरोप
पात्रा ने कहा, “अगर ओसीसीआरपी प्रभावित होती है, तो राहुल गांधी रोते हैं। अगर राहुल गांधी रोते हैं, तो ओसीसीआरपी को चोट लगती है। वे दो शरीर हैं, लेकिन एक आत्मा हैं। जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी एक हैं।” उन्होंने यह आरोप लगाया कि दोनों मिलकर भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

त्रिकोणीय गठजोड़ का आरोप
पात्रा ने कहा कि जॉर्ज सोरोस, उनकी फाउंडेशन और ओसीसीआरपी मिलकर भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस त्रिकोणीय गठजोड़ का एक हिस्सा राहुल गांधी हैं, जो इसके सर्वोच्च स्तर के गद्दार हैं।

सोरोस और अमेरिकी एजेंसियों पर निशाना
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन और अमेरिका की कुछ एजेंसियां इस साजिश का हिस्सा हैं, जो भारत के विकास को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।

इस प्रकार, बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए जॉर्ज सोरोस के साथ उनके संबंधों को लेकर नया विवाद खड़ा किया।

]]>
https://oneindiatimes.com/bjp-attacks-rahul-gandhi-and-george-soros-says-both-are-pushing-anti-national-agenda/feed/ 0