100 crore notice – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Fri, 22 Nov 2024 13:09:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png 100 crore notice – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 भाजपा नेता तावड़े ने राहुल गांधी और खरगे को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, यहाँ जानें क्या है वजह https://oneindiatimes.com/bjp-leader-tawde-sent-a-notice-of-100-crores-to-rahul-gandhi-and-kharge-know-the-reason-here/ https://oneindiatimes.com/bjp-leader-tawde-sent-a-notice-of-100-crores-to-rahul-gandhi-and-kharge-know-the-reason-here/#respond Fri, 22 Nov 2024 13:09:58 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31046

मुंबई: महाराष्ट्र के एक होटल में 5 करोड़ रुपये कैश लेकर पहुंचने और वोटरों को बांटने के आरोपों पर भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। उन्होंने इस नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है। उनके वकील की ओर से इन सभी नेताओं को यह नोटिस भेजा गया है। तावड़े के वकील ने कहा कि इन सभी नेताओं को या तो माफी मांगनी होगी या फिर मानहानि के मुकदमे का सामना करना होगा।

विनोद तावड़े ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा से दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुझे और हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की। मेरे बारे में कांग्रेस के नेताओं ने झूठ फैलाया। मेरे जैसे सामान्य परिवार से आये नेता और हमारे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की। जानबूझकर मेरी बदनामी की गई इसलिए मैंने आज उन सभी नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। अगर वह सार्वजानिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो मैं कानूनी कारवाई करूंगा। भाजपा महासचिव ने कांग्रेस नेताओं को जारी किए नोटिस की प्रतियां शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना! नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित पांच करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर, 2024 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े के ऊपर वोट के लिए पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे। उन पर यह आरोप लगाया गया कि वह मुंबई के एक होटल में पांच करोड़ रुपए लेकर मतदाताओं को बांटने के लिए गए हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें उस होटल में घेर लिया था। हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए विनोद तावड़े ने कहा था कि उन्हें चुनाव से जुड़े नियम अच्छी तरह से पता है और वह बेवकूफ नहीं है कि राजनीतिक विरोधी के होटल में ऐसा काम करेंगे।

]]>
https://oneindiatimes.com/bjp-leader-tawde-sent-a-notice-of-100-crores-to-rahul-gandhi-and-kharge-know-the-reason-here/feed/ 0