Politics – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Tue, 28 May 2024 11:06:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png Politics – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- ‘हिमाचल में सरकार गिराने के लिए किया था धन-बल का इस्तेमाल’ https://oneindiatimes.com/priyanka-gandhi-made-serious-allegations-against-pm-modi-said-money-and-power-were-used-to-topple-the-government-in-himachal/ https://oneindiatimes.com/priyanka-gandhi-made-serious-allegations-against-pm-modi-said-money-and-power-were-used-to-topple-the-government-in-himachal/#respond Tue, 28 May 2024 11:06:11 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4018

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने  हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और चंबा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए धन-बल का इस्तेमाल कर हरसंभव प्रयास किए. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं का एकमात्र मकसद किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना है. प्रियंका गांधी ने ये आरोप कांगड़ा लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार आनंद शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लगाया. उन्होंने कहा, ‘मोदी ने राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट आचरण के जरिए और धन बल का इस्तेमाल कर गिराने का हरसंभव प्रयास किया।’

बागी विधायक को दिए 100 करोड़ रुपये
कांग्रेस महासचिव ने रैली में मौजूद लोगों की भीड़ से सवाल किया कि क्या वे ऐसे नेता को पसंद करेंगे? कांगड़ा जिले में एक और रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने हिमाचल में फरवरी-मार्च में हुए राजनीतिक उथल-पुथल का जिक्र किया और आरोप लगाया कि भाजपा ने (कांग्रेस के) प्रत्येक (बागी) विधायक को 100 करोड़ रुपये दिये थे. प्रियंका ने कहा कि पिछले दो साल में, हिमाचल में दो बड़ी घटनाएं हुईं जिसने कांग्रेस और भाजपा का असली चेहरा प्रदर्शित किया है. उन्होंने कहा, ‘पिछले साल मानसून की सबसे भयावह आपदा आई थी, जब कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता जमीन पर था, जबकि भाजपा कहीं नजर नहीं आ रही थी. दूसरी घटना, भाजपा द्वारा पैदा की गई राजनीतिक उथल-पुथल थी, जिसने चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की…विधायकों को 100-100 करोड़ रुपये दिए गए, रात में चोरों की तरह छिपकर चंडीगढ़ के एक होटल में ले जाया गया।’’

हिमाचल के प्रति उदासीन है भाजपा सरकार
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल के प्रति उदासीन है और उसने आपदा के दौरान राहत कार्यों के लिए एक पैसा भी नहीं दिया और जो धनराशि मिलनी चाहिए थी उसे भी रोक दिया क्योंकि लोगों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट दिया था. प्रियंका ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दावा करते हैं कि हिमाचल उनका दूसरा घर है, लेकिन उन्होंने आपदा के दौरान एक बार भी राज्य का दौरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद सबसे अमीर पार्टी नहीं बन सकी, वहीं दूसरी ओर, भाजपा मात्र 10 साल में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई।

प्रियंका ने कहा कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा ने पिछले एक या दो साल में 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने राज्य के साथ अपने लगाव पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल हिमाचल प्रदेश में है. यह एक खूबसूरत राज्य है जो अपनी संस्कृति और ईमानदारी के लिए जाना जाता है. देश को हिमाचल प्रदेश से सीखना चाहिए.’ प्रधानमंत्री मोदी पर अपने करोड़पति दोस्तों को कोयला खदान, बंदरगाह और हवाई अड्डे जैसी राष्ट्रीय संपत्तियां बांटने का आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा कि यह पैसा जुटाने के लिए किया जा रहा है, जिसकी जरूरत भाजपा को विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकारें गिराने और टेलीविजन चैनल चलाने के लिए पड़ती है. यह दावा करते हुए कि केंद्र की सभी नीतियों और योजनाओं का उद्देश्य अमीरों को लाभ पहुंचाना है, उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना रक्षा क्षेत्र में करोड़पतियों के हस्तक्षेप का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लाई गई।

]]> https://oneindiatimes.com/priyanka-gandhi-made-serious-allegations-against-pm-modi-said-money-and-power-were-used-to-topple-the-government-in-himachal/feed/ 0 राहुल-अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- विदाई झांकी की तैयारी कर रहे ….. https://oneindiatimes.com/rahul-akhilesh-targeted-bjp-said-they-are-preparing-for-the-farewell-tableau/ https://oneindiatimes.com/rahul-akhilesh-targeted-bjp-said-they-are-preparing-for-the-farewell-tableau/#respond Wed, 15 May 2024 04:55:22 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3564

उत्तर प्रदेश। झांसी में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा- लोकसभा चुनाव के चार चरण खत्म हो चुके हैं और बीजेपी का ग्राफ लगातार गिर रहा है. झांसी के लोग बीजेपी की ‘विदाई की झांकी’ की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा इस चुनाव में झांसी सीट पर ‘इंडिया’ गंठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन की बंपर जीत होगी।

भाजपा ने किसानों की जेब का पैसा लूटा है
अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करते हुए बोले- देश में किसानों की लूट हुई है और किसानों के जेब का पैसा भाजपा वालों ने अपनी जेब में कर लिया है। यह (बीजेपी) वालों ने कहा था कि आय दो गुनी होगी लेकिन कोई बताए कि क्या आए दो गुनी हुई? नहीं बल्कि लाइट, डीजल और खाद के पैसे बढ़ गए। सपा प्रमुख ने कोविड वैक्सीन को लेकर कहा- जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है, उन्हें दिल की बीमारी हो रही है।

कोविड टाइम पर लोगों से नाच-गाना करवाया
वहीं कांग्रेस और सपा की जॉइंट रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- कि इन लोगों ने शहरों में स्मार्ट सिटी के नाम पर छाते लटका दिए। कोविड का समय था तो कई हजारों लोगों की मौत हुई, लेकिन इन्होंने नाच-गाना और थाली बजवाद दी। राहुल ने आगे कहा- जब आपकी जमीन छीनने का समय आता है, तो इन्हें एक सेकेंड का भी समय नहीं लगता है. इधर-उधर की बातें कर दो मिनट में आपकी जमीन हड़प लेते हैं।

सरकार सबके बैंक अकाउंट में 8500 डालेगी
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा ये भाजपाई 22 अरबपति बना रहे हैं लेकिन हम करोड़ों भारतीयों को लखपति बनाने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा- हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और फिर उसके बैंक अकाउंट में हर साल 1 लाख रुपए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जुलाई को झांसी में लाखों लोग जागेंगे, सरकार सबके बैंक अकाउंट में 8500 डाल देगी. इसी तरह से हर महीने करोड़ों लोगों के बैंक अकाउंट में 8500 डाले जाएंगे।

]]>
https://oneindiatimes.com/rahul-akhilesh-targeted-bjp-said-they-are-preparing-for-the-farewell-tableau/feed/ 0
किसानों की आवाज को कुचलने में लगी है भाजपा सरकार – अखिलेश यादव  https://oneindiatimes.com/bjp-government-is-busy-suppressing-the-voice-of-farmers-akhilesh-yadav/ https://oneindiatimes.com/bjp-government-is-busy-suppressing-the-voice-of-farmers-akhilesh-yadav/#respond Wed, 08 May 2024 07:18:56 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3330

आटा के साथ डाटा भी देंगे फ्री – अखिलेश यादव 

कानपुर। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के रमईपुर में जनसभा करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने युवाओं को पढ़ाई के लिए लैपटॉप दिए जो आज तक चल रहे हैं। भाजपा ने इसे छोटा कर दिया। जब मोबाइल कंपनियों ने सिम लॉन्च किए तो डाटा फ्री था लेकिन भाजपा सरकार में इसका भी पैसा पड़ता है। हमारी सरकार के समय राशन में नमक, रिफाइंड, चने की दाल मिलती थी जिसे बंद कर दिया गया। बड़े शहरों में लोग गुणवत्तापूर्ण बंद आटा खा रहे हैं लेकिन हमारी सरकार आएगी तो आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे। क्योंकि आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए डाटा भी चाहिए।

कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलने में लगी है। उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। एमएसपी की मांग कर रहे किसान जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें हर तरह से रोकने का प्रयास किया गया। बैरिकेडिंग लगा दी गई, कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई और यहां तक डीजल देना बंद कर दिया। यहीं नहीं, किसानों की आवाज कुचलने के लिए उन पर गाड़ी तक चढ़वा दी। दस किलो खाद कम कर बोरी के दाम बढ़ा दिए। महंगाई ने किसानों और गरीबों की कमर तोड़कर रख दी है। बोले अगर बीजेपी फिर सत्ता में आ गई तो किसानों को खाद पाउच में मिलेगी। उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल को जिताकर भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की अपील की।

इस बीच उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह युवाओं को आरक्षण के साथ नौकरी भी देंगे। इस दौरान ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण अमित पांडेय, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ यादव, कानपुर नगर सपा शहर जिलाध्यक्ष फजल महमूद, कॉमेडियन राजीव निगम, आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व विधायक सतीश निगम, पूर्व विधायक जयराम सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव अर्पणा जैन, वीरसेन यादव आदि मौजूद रहे।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने न सिर्फ किसानों, बल्कि युवाओं को भी धोखा दिया है। पेपर लीक कराकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। एक-दो नहीं, दस से ज्यादा पेपर लीक हो गए। परीक्षा रद्द होने से 60 लाख युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया। इन नौजवानों उनके मां-पिता को जोड़ लें तो एक परिवार से तीन सदस्य तो होंगे ही। इस हिसाब से एक करोड़ 80 लाख लोग होते हैं। यही एक करोड़ 80 लाख को अगर 80 लोकसभाओं के हिसाब से गणित लगा लें तो हर लोकसभा में पेपर लीक होने से दो लाख 25 हजार वोट तो कटेंगे। इस वजह से हर लोकसभा में ये वोट कम हो गए तो बीजेपी बचेगी कैसे।
पंडाल में बैठा सोलपुर का रहने वाला शिवम यादव आर्मी लिखी सफेद टीशर्ट लेकर लहराने लगा। वह अग्निवीर भर्ती पर अखिलेश यादव का ध्यान आकर्षित करना चाहता था। इस पर अखिलेश ने मंच से ही उससे पूछा सौ मीटर कितनी देर में दौड़ लेते हो। शिवम बोला 18 सेकेंड में। इस पर अखिलेश बोले 18 नहीं, आठ सेकेंड में पूरी किया करो। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार आएगी तो अग्निवीर व्यवस्था हमेशा के लिए समाप्त की जाएगी। अभी तो बीजेपी वालों ने फौज की नौकरी चार साल की की है। अगर दोबारा आ गए तो पुलिस की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी। अखिलेश ने कहा कि संविधान हमें अधिकार और सम्मान देता है लेकिन बीजेपी वाले बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं। हम जान दे देंगे पर संविधान नहीं बदलने देंगे।
जनसभा के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान भी वह भाजपा सरकार पर हमलावर रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह भाजपाइयों ने कन्नौज में मंदिर धोया, वैसे ही अब लोकसभा चुनाव में पीडीए भाजपा को धोने जा रहा है। जनता भाजपा के खिलाफ वोट डालकर ऐसा धोएगी कि दोबारा नहीं लौटेगी।
]]>
https://oneindiatimes.com/bjp-government-is-busy-suppressing-the-voice-of-farmers-akhilesh-yadav/feed/ 0
पीएम मोदी को आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने की दी चुनौती, सत्ता में आते ही समाप्त करने का किया ऐलान https://oneindiatimes.com/challenged-pm-modi-to-increase-the-maximum-limit-of-reservation-from-50-percent-announced-to-end-it-as-soon-as-he-comes-to-power/ https://oneindiatimes.com/challenged-pm-modi-to-increase-the-maximum-limit-of-reservation-from-50-percent-announced-to-end-it-as-soon-as-he-comes-to-power/#respond Mon, 06 May 2024 08:50:56 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3261

नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक अलग-अलग जगह रैली और जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के इटावा से कांग्रेस पर हमला बोला तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से केंद्र सरकार और पीएम मोदी को निशाने पर लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने की चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह इस सीमा को समाप्त कर देगी. तेलंगाना के आदिलाबाद लोकसभा क्षेत्र के निर्मल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी आरक्षण के खिलाफ हैं और इसे समाप्त करना चाहते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “नरेंद्र मोदी को देश से यह वादा करना चाहिए कि वह 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे क्योंकि कांग्रेस ऐसा करने वाली है. नरेंद्र मोदी ने अब तक अपने किसी भी भाषण में नहीं कहा है कि वह आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा समाप्त करेंगे.” आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा करने को देश के समक्ष सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ओबीसी, दलितों और जनजातीय लोगों के साथ न्याय करने का वादा किया है. उन्होंने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) संविधान को समाप्त करना चाहते हैं।

संविधान की एक प्रति लहराते हुए उन्होंने कहा, “यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है. एक तरफ कांग्रेस संविधान को बचाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस संविधान को समाप्त कर गरीबों को दिये गये अधिकार छीनना चाहती है.” उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कहा है कि यदि वे सत्ता में आये तो संविधान बदल देंगे. यदि संविधान बदला गया तो आरक्षण भी समाप्त हो जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पिछड़ों, दलितों और जनजातीय लोगों का विकास नहीं चाहती है. राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में अपनी गारंटियों को पूरा किया है और पूरे देश में इसी तरह की गारंटियां पूरी करने की उसकी योजना है।

राहुल गांधी ने कहा कि गरीब परिवार की हर महिला को हर महीने 8,500 रुपये दिये जायेंगे. यह तेलंगाना में महिलाओं को मिलने वाले मासिक 2,500 रुपये के अतिरिक्त होगा. प्रधानमंत्री पर युवाओं को बेरोजगार बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘पहली नौकरी पक्की’ की गारंटी दी है जिसमें मनरेगा की तरह ही स्नातकों को रोजगार की गारंटी मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. स्नातक और डिप्लोमा डिग्रीधारकों को एक साल के लिए एक लाख रुपये सालाना के स्टाइपंड पर नौकरी दी जाएगी. इस दौरान जिनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा उन्हें विभाम में स्थाई नौकरी दे दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह की पहली योजना होगी, जिससे भारत में दुनिया के लिए सबसे बेहतरीन प्रशिक्षित कार्यबल तैयार होगा. सत्ता में आने पर जाति जनगणना का वादा दोहराते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में दलितों, जनजातीय लोगों, अल्पसंख्यकों और समान्य श्रेणी के गरीबों की आबादी 90 प्रतिशत है, लेकिन नौकरियों में उनकी संख्या काफी कम है. जाति जनगणना से पता चलेगा कि उनकी आबादी कितनी है।

जमीन पर आदिवासियों के पहले हक की बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार उनकी समस्याओं का हल करेगी. उनके अधिकारों का संरक्षण किया जायेगा. भाजपा पर घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे भाई से भाई को लड़वाते हैं, जहां जाते हैं, घृणा फैलाते हैं. हमने प्यार बांटा है और सम्मान दिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार आदिलाबाद से एक महिला को टिकट दिया है. उन्होंने लोगों से अथरम सुगुना को वोट देने की अपील की।

]]>
https://oneindiatimes.com/challenged-pm-modi-to-increase-the-maximum-limit-of-reservation-from-50-percent-announced-to-end-it-as-soon-as-he-comes-to-power/feed/ 0
रायबरेली से नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, बोले-‘मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ… https://oneindiatimes.com/rahul-gandhis-first-reaction-after-filing-nomination-from-rae-bareli-said-my-mother-gave-me-great-confidence/ https://oneindiatimes.com/rahul-gandhis-first-reaction-after-filing-nomination-from-rae-bareli-said-my-mother-gave-me-great-confidence/#respond Sat, 04 May 2024 10:28:58 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3204

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। राहुल ने इस सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने से मुश्किल से घंटा भर पहले अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने के बाद राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ये उनके बेहद भावुक क्षण था।

उन्होंने लिखा, ‘रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था. मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है. अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे खुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।’

‘अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग’
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, ‘अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।’

नामांकन पत्र दाखिल करते समय राहुल के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाद्रा तथा उनके पति राबर्ट वाद्रा भी मौजूद थे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान गांधी परिवार के साथ थे. राहुल गांधी 2019 में अमेठी सीट से चुनाव हार गये थे, लेकिन केरल की वायनाड सीट से जीते थे. उन्होंने इस बार भी वायनाड से चुनाव लड़ा है।

]]>
https://oneindiatimes.com/rahul-gandhis-first-reaction-after-filing-nomination-from-rae-bareli-said-my-mother-gave-me-great-confidence/feed/ 0
भाजपा में शामिल हुई अनुपमा फेम टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली https://oneindiatimes.com/anupama-fame-tv-actress-rupali-ganguly-joins-bjp/ https://oneindiatimes.com/anupama-fame-tv-actress-rupali-ganguly-joins-bjp/#respond Wed, 01 May 2024 12:23:01 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3104

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं। अभिनेत्री के BJP में शामिल होने का एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद रूपाली गांगुली ने कहा, ‘…जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें शामिल होना चाहिए…मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.’

कथित तौर पर रूपाली गांगुली भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले टेलीविजन सितारों में से एक है. इस साल की शुरुआत में, रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने PM मोदी से मुलाकात के पल को साझा किया था.

रूपाली गांगुली फिलहाल अपने शो ‘अनुपमा’ में व्यस्त हैं, जो आज भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले टीवी शो में से एक है. वह साराभाई वर्सेज साराभाई नामक कॉमेडी-ड्रामा शो से मशहूर हुईं, जो काफी लोकप्रिय था. यह कॉमेडी शो पहली बार 2004 में प्रसारित हुआ था और महज डेढ़ साल बाद ही इसे बंद कर दिया गया था. शो में सुमीत राघवन, सतीश शाह और देवेन भोजानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।

]]> https://oneindiatimes.com/anupama-fame-tv-actress-rupali-ganguly-joins-bjp/feed/ 0 अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- बीजेपी ने नौजवानों का भविष्य किया खत्म  https://oneindiatimes.com/the-board-of-inspectors-constituted-by-the-badshahithol-administration-inspected-dharmanand-uniyal-government-college/ https://oneindiatimes.com/the-board-of-inspectors-constituted-by-the-badshahithol-administration-inspected-dharmanand-uniyal-government-college/#respond Mon, 29 Apr 2024 11:09:19 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3026

एटा के लोगों को बीजेपी ने दिया धोखा, हर वादा निकला झूठा – अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश। एटा जिले में अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यहां से उन्होंने सपा प्रत्याशी लिए वोट मांगे। इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, संविधान के भक्षक हैं। हम लोग रक्षा करना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को बीजेपी ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। सवाल करते हुए कहा कि कोई बताए क्या आय दोगुनी हुई। 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है।

नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है। अखिलेश यादव ने संघ को सबसे खतरनाक परिवार बताया। उन्होंने कहा कि यादवों का नाम लेकर हमें बदनाम करते हैं, पीडीए परिवार घबराए हुए हैं। झूठे मुकद्दमे लगाए गए। कोरोना वैक्सीन लगाने वाली कंपनी को डराकर चंदा वसूला गया।

]]>
https://oneindiatimes.com/the-board-of-inspectors-constituted-by-the-badshahithol-administration-inspected-dharmanand-uniyal-government-college/feed/ 0
मतदाता वोट करने से पहले दो बार जरूर सोचें – प्रियंका गांधी https://oneindiatimes.com/voters-must-think-twice-before-voting-priyanka-gandhi/ https://oneindiatimes.com/voters-must-think-twice-before-voting-priyanka-gandhi/#respond Wed, 24 Apr 2024 09:52:51 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=2850

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कर्नाटक के मतदाताओं से नफरत भरे भाषणों से नाराज न होने की अपील की. कांग्रेस नेता का मानना है कि मतदाताओं को मतदान करने से पहले दो बार सोचना चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘…देश में जो हो रहा है वह गलत है. चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों, मध्यम वर्ग, मजदूरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है…राष्ट्रीय संपत्ति चंद लोगों को दी जा रही है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र ने कर्नाटक को सूखा राहत नहीं दी. उत्तरी कर्नाटक के रायचूर शहर में एम्स की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन आज तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है. प्रियंका गांधी ने कहा- कलसा-बंडूरी योजना से लोगों को पानी मिलेगा लेकिन केंद्र सरकार अनुमति देने से इनकार कर रही है. तुमकुर चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिले को पानी उपलब्ध कराने वाली अपर भद्रा परियोजना के लिए धनराशि जारी नहीं की जा रही है।

प्रियंका ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक को धन के मामले में 62 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दावा करते हैं कि वह दिन-रात काम करते हैं. फिर यह पक्षपातपूर्ण मानसिकता क्यों? संकट में फंसे हिमाचल प्रदेश को भी कुछ नहीं मिला, इससे पता चलता है कि उन्हें देश की कोई चिंता नहीं है।

सत्ता में आते ही कांग्रेस MSP को कानून बनाएगी
प्रियंका गांधी ने यह भी घोषणा की कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो काडू गोल्ला समुदाय को एसटी का दर्जा मिलेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बन जाएगा. कृषि उत्पादों पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा, फसलों के लिए बीमा कवर होगा, जहां फसल नुकसान होने पर 30 दिन में मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा- कि चुनाव के दौरान महंगाई, स्वास्थ्य के बारे में कोई बात नहीं होती है. केवल भड़काऊ भाषण दिए जाते हैं और भाजपा, सरकारों का गिरना सुनिश्चित करती है।

भाजपा के आते ही लोगों के जीवन में संघर्ष बढ़ गया
कांग्रेस नेता ने कहा- मैं यहां उस देश के बारे में बात करने आई हूं, जिसे आपने अपनी कड़ी मेहनत से बनाया है. एक तरफ महंगाई, बेरोजगारी की कड़वी सच्चाई है, तो दूसरी तरफ देश के बुलंदियां छूने की बात भी हो रही है. लोगों के जीवन में संघर्ष बढ़ता जा रहा है. पेट्रोल-डीजल, सोना, चांदी और एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं, फसलों के लिए कोई एमएसपी नहीं है. लेकिन हर जगह जीएसटी है, किसान कर्ज के बोझ तले डूब रहा है. कर्जमाफी की कोई बात नहीं हो रही है, कुछ ही लोगों को फायदा होता है।

प्रियंका गांधी ने कहा, हिंदू धर्म, राजनीति के मूल्य सेवा और सत्य के मार्ग का संदेश देता है. भगवान राम भी यही संदेश देते हैं. महात्मा गांधी और अन्य सभी प्रधानमंत्रियों ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर उन सिद्धांतों का पालन किया. अब ये कहीं देखने को नहीं मिलेगा।

]]>
https://oneindiatimes.com/voters-must-think-twice-before-voting-priyanka-gandhi/feed/ 0
कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति ने थामा बीजेपी का दामन  https://oneindiatimes.com/veteran-congress-leader-harak-singh-rawats-daughter-in-law-anukriti-joins-bjp/ https://oneindiatimes.com/veteran-congress-leader-harak-singh-rawats-daughter-in-law-anukriti-joins-bjp/#respond Sun, 21 Apr 2024 09:22:21 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=2750

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिलाई पार्टी की सदस्यता 

अनुकृति कई समर्थकों संग हुई भाजपा में शामिल 

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। अनुकृति के साथ उनके कई समर्थकों ने भी भाजपा ज्वाइन की। बता दें कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। चुनाव प्रचार के दाैरान अनुकृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है। मैंने हमेशा उत्तराखंड को विकसित राज्य बनने का सपना देखा।

ये सपना मोदी के नेतृत्व में साकार हो सकता है। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही भाजपा में शामि हो सकती हैं। वहीं, आज उन्होंने देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। वह पहाड़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लंबे समय से काम कर रही हैं। अनुकृति पिछले विधानसभा चुनाव में लैंसडोन सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्हें भाजपा के दिलीप रावत ने हराया था। इसके बाद से अनुकृति कांग्रेस में खास सक्रिय नजर नहीं आ रहीं थीं।

]]>
https://oneindiatimes.com/veteran-congress-leader-harak-singh-rawats-daughter-in-law-anukriti-joins-bjp/feed/ 0
जनता अपना वोट विपक्ष को देकर खराब नहीं करेगी – महेंद्र भट्ट https://oneindiatimes.com/people-will-not-waste-their-votes-by-giving-it-to-the-opposition-mahendra-bhatt/ https://oneindiatimes.com/people-will-not-waste-their-votes-by-giving-it-to-the-opposition-mahendra-bhatt/#respond Fri, 19 Apr 2024 05:22:50 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=2661

राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के लक्ष्य को गति देगा भाजपा का एक एक वोट- भट्ट

देहरादून। भाजपा ने अपने हर वोट को राष्ट्र निर्माण और 2047 तक विकसित भारत के प्रयासों को गति देना वाला बताया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विश्वास जताया कि जनता अपना वोट विपक्ष को देकर खराब नही करने वाली, बल्कि मोदी की 400 पार की माला में 5 कमल देवभूमि से अर्पित करने वाली है। सभी बूथों पर कार्यकर्ता मोदी प्रणाम के साथ प्रक्रिया में सहयोग करतें हुए मोदी गारंटी पर मुहर लगाने की अपील करेंगे।

मीडिया से वार्ता में भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह योगी आदित्यनाथ समेत मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जन जन तक पहुंचाने का काम किया है । इस दौरान मोदी और धामी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता मे उत्साह है। लोगों में मोदी को तीसरी बार रिकॉर्ड बहुमत के साथ चुनने को लेकर मन बनाया है । देवभूमि की जनता भी 400 पार की मोदी माला में 5 कमल 5-5 लाख के अंतर से गूंथने जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदाताओं व कार्यकताओं को अहसास है कि यह चुनाव देश के वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का चुनाव है। यह चुनाव जातिवाद, तुष्टिकरण, क्षेत्रवाद, सनातन विरोधी राजनीति पर अंतिम कील ठोकने का चुनाव है । पिछले दस सालों में समाज के हर वर्ग के जीवन में हुए सकारात्मक बदलाव को सभी लोगों ने अहसास किया है ।

साथ उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा को मिला हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला होगा। उन्होंने सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील कि राष्ट्र निर्माण का यह मौका गंवाएं नहीं और अधिक से अधिक मतदान करें। सभी 11729 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता मोदी के प्रणाम के साथ मतदाताओं के सहयोग के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा। साथ ही मोदी के निर्देशानुसार, मोदी की तरफ से गारंटी देंगे कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। उन्होंने प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व में रिकॉर्ड सहभागिता और कार्यकर्ताओं को रिकॉर्ड आशीर्वाद प्राप्त करने की शुभकामना दी ।

]]>
https://oneindiatimes.com/people-will-not-waste-their-votes-by-giving-it-to-the-opposition-mahendra-bhatt/feed/ 0