Entertainment – One India Times https://oneindiatimes.com National News Portal Wed, 16 Oct 2024 11:30:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://oneindiatimes.com/wp-content/uploads/2022/12/fav.png Entertainment – One India Times https://oneindiatimes.com 32 32 यूपीसीएल के अस्सी प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता कर रहे डिजिटल भुगतान https://oneindiatimes.com/more-than-eighty-percent-of-upcl-consumers-are-making-digital-payments/ https://oneindiatimes.com/more-than-eighty-percent-of-upcl-consumers-are-making-digital-payments/#respond Wed, 16 Oct 2024 11:30:25 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4943

‘स्मार्ट मीटर की स्थापना से उपभोक्ता डिजिटल की ओर बढ़ेंगे’

देहरादून। यूपीसीएल द्वारा अपने विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दिये जाने के उददेश्य से वर्तमान में प्रचलित डिजिटल सेवाओं को अपडेट किया जा रहा है जिसमें स्मार्ट मीटर की स्थापना भी एक अहम कदम साबित होगा। बिजली से जुडी सभी प्रकार की जानकारी एवं बिजली भुगतान इत्यादि से सम्बन्धित सेवाओं को उपभोक्तागण घर बैठे प्राप्त कर सकें, हेतु यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप तथा अन्य डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाया गया था जिसके फलस्वरूप गत माह सितम्बर 2024 में यूपीसीएल का डिजिटल माध्यमों से भुगतान बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है।

डिजिटलीकरण होने से उपभोक्ताओं के जीवन में सुगमता आयेगी और समय की भी बचत होगी। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगने से डिजिटलाइजेशन को और महत्वता मिलेगी । उपभोक्तागण स्मार्ट मीटर एप्लिकेशन के द्वारा भी बिजली से जुड़ी सेवाओं यथा बिल भुगतान एवं रिचार्ज को आसानी से करने, ऊर्जा खपत की सही जानकारी, शिकायत दर्ज करने तथा विद्युत पैटर्न का आंकलन इत्यादि सेवायें घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उपभोक्तागण मोबाइल एप्लिकेशन के अतिरिक्त विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट www.upcl.org, तथा भारत बिल पेमेंट से जुडे माध्यमों जैसे Paytm, फोन पे, गूगल पे mobikwik app इत्यादि से भी डिजिटल भुगतान कर डिजिटल सेवाओं को उपयोग करने के लिये प्रेरित हो सकते हैं।

]]>
https://oneindiatimes.com/more-than-eighty-percent-of-upcl-consumers-are-making-digital-payments/feed/ 0
दुनियाभर में आया प्रभास की ‘कल्कि’ का तूफान, वल्र्डवाइड 300 करोड़ से रह गई इंचभर दूर https://oneindiatimes.com/prabhass-kalki-created-a-storm-in-the-world-remained-an-inch-away-from-300-crores-worldwide/ https://oneindiatimes.com/prabhass-kalki-created-a-storm-in-the-world-remained-an-inch-away-from-300-crores-worldwide/#respond Mon, 01 Jul 2024 16:48:49 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4273

प्रभास ने फिल्म सालार के बाद अब कल्कि 2898 एडी से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. देश और विदेश में प्रभास और नाग अश्विन की जोड़ी वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी की ही चर्चा हो रही है. कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजी फिल्म होने के साथ-साथ दर्शकों को साइंस-फिक्शन का भी मजा दे रही है.  प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टारर कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हुई थी।

फिल्म कल्कि 2898 एडी ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ और इंडिया में सभी भाषाओं में 95 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसमें हिंदी में 21 करोड़ और सबसे ज्यादा तेलुगू में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब फिल्म कल्कि 2898 एडी की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है. कल्कि ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 107 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 54 करोड़ का कारोबार किया है।

इसी के साथ कल्कि 2898 एडी का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 298.5 करोड़ हो गया है. कल्कि 2898 एडी अपने दो दिनों के कलेक्शन में 300 करोड़ से दो कदम दूर रह गई है. कल्कि 2898 एडी को चार दिनों का वीकेंड मिला है. अब फिल्म इन चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़, इंडिया में 300 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार करती दिख रही है।

]]>
https://oneindiatimes.com/prabhass-kalki-created-a-storm-in-the-world-remained-an-inch-away-from-300-crores-worldwide/feed/ 0
विक्रांत मैसी की ब्लैकआउट का ट्रेलर जारी, सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर हैं फिल्म https://oneindiatimes.com/trailer-of-vikrant-masseys-blackout-released-the-film-is-full-of-suspense-and-comedy/ https://oneindiatimes.com/trailer-of-vikrant-masseys-blackout-released-the-film-is-full-of-suspense-and-comedy/#respond Sat, 01 Jun 2024 09:25:11 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4151

पिछले साल अपनी फिल्म ’12वीं फेल’ की सफलता का आनंद लेने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने खूब वाहवाही लूटी। इस फिल्म की दर्शकों ने काफी तारीफें की। विक्रांत अब अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर कॉमेडी फिल्म ब्लैकआउट की ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म में मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी हैं। ब्लैकआउट का ट्रेलर आज पहले सोशल मीडिया पर जारी किया गया था और यह थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी की रोलरकोस्टर सवारी है।

आपको बता दें कि विक्रांत मैसी और मौनी रॉय की ब्लैकआउट के निर्माताओं ने यूट्यूब पर ब्लैकआउट का ट्रेलर लॉन्च किया। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, एक नॉर्मल सफर को पीडि़त बनाना कोई इनसे (हमसे) सिखे। 2 मिनट 35 सेकंड के ट्रेलर में विक्रांत की कॉमिक टाइमिंग और सह-कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ उनकी दोस्ती मुख्य आकर्षण है। ब्लैकआउट के ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी के साथ होती है, जो पगड़ी और लंबी दाढ़ी रखते हैं क्योंकि वह सोफे पर बैठते हैं। कुछ सेकंड बाद, कोई भी उनके अन्य अवतारों को भी नोटिस कर सकता है। विक्रांत ने लेनी डिसूजा की भूमिका निभाई है, जो एक स्टिंग ऑपरेशन पत्रकार है, जो एक ब्लैकआउट के दौरान एक कार दुर्घटना से मिलता है।

लेनी, जो सुरक्षित है, दूसरी कार में पड़े खजाने का ढेर पाता है और इस तरह बादशाह बनने का उसका लालच शुरू होता है। ट्रेलर में सुनील ग्रोवर और बाद में मौनी रॉय को उनके साथ उनके सफर पर टैग करते हुए दिखाया गया है। एक सीन में लेनी के रूप में विक्रांत कहते हैं, किस्मत इतनी खराब है मेरी, आसमान में पत्थर भी फेखुंगा ना, एस ला एस्ट्रोइड बांके मेरे ऊपर ही गिरेगा। ट्रेलर में एक सीक्वेंस में पुदिन हारा का रेफरेंस भी है। देवांग शशिन भावसार द्वारा लिखित और निर्देशित, ब्लैकआउट 7 जून, 2024 से जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगा। क्राइम थ्रिलर एंटरटेनर निश्चित रूप से आपको अपनी सीटों के किनारे पर रखेगा, क्योंकि आप अप्रत्याशित ट्विस्ट और टर्न देखते हैं।

]]>
https://oneindiatimes.com/trailer-of-vikrant-masseys-blackout-released-the-film-is-full-of-suspense-and-comedy/feed/ 0
फिल्म पुष्पा 2 का दूसरा गाना अंगारों हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देख फैंस हुए दिवाने https://oneindiatimes.com/the-second-song-of-the-film-pushpa-2-angaron-was-released-fans-went-crazy-after-seeing-the-pairing-of-allu-arjun-and-rashmika-mandana/ https://oneindiatimes.com/the-second-song-of-the-film-pushpa-2-angaron-was-released-fans-went-crazy-after-seeing-the-pairing-of-allu-arjun-and-rashmika-mandana/#respond Fri, 31 May 2024 09:18:20 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4100

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल इस साल 2024 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है। मेकर्स ने हाल ही में पुष्पा पुष्पा नामक पहला ट्रैक रिलीज़ किया और 28 मई को फैंस को सूसेकी (द कपल सॉन्ग) नामक दूसरे गाने का पोस्टर दिखाया। मेकर्स ने अब आखिरकार फिल्म का दूसरा ट्रैक रिलीज़ कर दिया है जिसमें पुष्पा राज और श्रीवल्ली अपने आकर्षक अवतार में नजऱ आ रहे हैं। मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूसेकी का पोस्टर शेयर किया और लिखा, पुष्पा राज और श्रीवल्ली के साथ जुड़ें, क्योंकि वे सुपर आकर्षक प्तपुष्पा2सेकंडसिंगल प्तदकपलसॉन्ग पर थिरक रहे हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है, जबकि देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है और बोल चंद्रबोस के हैं।

इस गाने की शुरुआत अल्लू अर्जुन के सेट पर पहुंचने और दूसरे लोगों से मिलने से होती है। थोड़ी देर बाद, गाने की शुरुआत रश्मिका और अल्लू अर्जुन के आइकॉनिक सिग्नेचर स्टेप्स से होती है, क्योंकि गाने में दोनों सितारों के बीच मस्ती भरे पलों को कैद किया गया है। इस गाने में दोनों सितारों के बीच की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाया गया है, जो आपको श्रीवल्ली और सामी सामी गाने याद दिलाती है। यह ट्रैक पुष्पा के मेकर्स के लिए एक और हिट होने वाला है, क्योंकि मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है।

पुष्पा: द राइज़ 2021 में रिलीज़ हुई थी, उस समय जब लोग महामारी के कारण सिनेमाघरों में लौटने से हिचकिचा रहे थे। इस फि़ल्म ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि बॉक्स ऑफि़स के कई रिकॉर्ड भी तोड़े। सीक्वल को वहीं से शुरू किया जाएगा, जहाँ पहले भाग ने छोड़ा था, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फ़हाद फ़ासिल, प्रकाश राज, जगपति बाबू, जगदीश प्रताप बंडारी और कई अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

]]>
https://oneindiatimes.com/the-second-song-of-the-film-pushpa-2-angaron-was-released-fans-went-crazy-after-seeing-the-pairing-of-allu-arjun-and-rashmika-mandana/feed/ 0
मिस्टर एंड मिसेज माही का गाना रोया जब तू हुआ रिलीज, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर https://oneindiatimes.com/mr-and-mrs-mahis-song-roya-jab-tu-was-released-vishal-mishra-sang-the-song/ https://oneindiatimes.com/mr-and-mrs-mahis-song-roya-jab-tu-was-released-vishal-mishra-sang-the-song/#respond Thu, 30 May 2024 11:05:01 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4081

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आनेवाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से विशाल मिश्रा रचित और गाया गीत रोया जब तू का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर और दो गीत प्रेम गीत देखा तेनु और अगर हो तुम रिलीज हो गये हैं। इस फिल्म का पूरा संगीत एल्बम का हाल में अनावरण किया गया।

फिल्म के निर्माताओं ने अब इसके दिल दहला देने वाले गीत रोया जब तू के आधिकारिक वीडियो का अनावरण किया है। विशाल मिश्रा द्वारा रचित और गाया गया, दिल को झकझोर देने वाला यह गीत अज़ीम दयानी के सहयोग से विशाल मिश्रा द्वारा लिखे गए हैं। रोया जब तू राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के रिश्ते में आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ उनके क्रिकेटिंग करियर में संघर्ष को भी चित्रित करता है।

वीडियो में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की आंखों और एक्सप्रेशन के जरिए दिल टूटने का दर्द गहराई से बयां हुआ है। गायक, संगीतकार और गीतकार विशाल मिश्रा ने कहा, रोया जब तू हमारे दिलों में खालीपन को दूर करने वाली एक आरामदायक उपस्थिति है। यह वह आत्मीय साथी है जो आपके साथ रहता है और आपके दुखों को ठीक करता है। रोया जब तू अब सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब पेज और सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए उपलब्ध है। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, मि. एंड मिसेज माही 31 मई 2024 को रिलीज़ होने वाली है।

]]>
https://oneindiatimes.com/mr-and-mrs-mahis-song-roya-jab-tu-was-released-vishal-mishra-sang-the-song/feed/ 0
विक्रांत मैसी और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्लैकआउट का दमदार टीजर हुआ रिलीज, 7 जून को जियो सिनेमा पर होगा प्रीमियर https://oneindiatimes.com/vikrant-massey-and-mouni-roy-starrer-film-blackouts-powerful-teaser-released-will-premiere-on-jio-cinema-on-june-7/ https://oneindiatimes.com/vikrant-massey-and-mouni-roy-starrer-film-blackouts-powerful-teaser-released-will-premiere-on-jio-cinema-on-june-7/#respond Wed, 29 May 2024 09:13:15 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4045

जियो स्टूडियोज ने विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म ब्लैकआउट का टीजर जारी कर दिया है. इसे जारी करने के लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। देवांग शशिन भावसार की निर्देशित, ब्लैकआउट का प्रीमियर 7 जून, 2024 को केवल जियो सिनेमा पर होगा।

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ब्लैकआउट का टीजर अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, समय-समय की बात है, देखते हैं ये रात का बादशाह कौन है। ब्लैकआउट टीजर आउट नाउ. ब्लैकआउट स्ट्रीमिंग 7 जून को विशेष रूप से जिओ सिनेमा प्रीमियर पर. टीजर के बैकग्राउंड अनिल कपूर की आवाज सुनी जा सकती है।

ब्लैकआउट के टीजर की शुरुआत रात में एक खाली सडक़ पर कार एक्सीडेंट से होती है. एक कार में विक्रांत मैसी है जो सडक़ हादसे सदमे और डरे हुए हैं। लेकिन वह जल्द ही खुश हो जाते है, जब उन्हे दूसरी ओर सोने और पैसे से भरी हुई कार मिलती है. इतना सारा कीमती सामान देख वह उसे लेकर फरार होने का फैसला करते हैं।

लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी जिंदगी बदलने वाली है. ड्रामा, कॉमेडी, रहस्य और एक्शन से भरपूर टीजर में विक्रांत मैसी के अलावा सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय, जिशु सेनगुप्ता जैसे अन्य फिल्म के किरदारों की झलक दिखाई गई है। ब्लैकआउट 7 जून, 2024 से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग होने के लिए तैयार है।

]]>
https://oneindiatimes.com/vikrant-massey-and-mouni-roy-starrer-film-blackouts-powerful-teaser-released-will-premiere-on-jio-cinema-on-june-7/feed/ 0
सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन, हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने संभाली कमान https://oneindiatimes.com/amazing-action-will-be-seen-in-suryas-kanguva-hollywoods-action-and-cinematography-experts-took-command/ https://oneindiatimes.com/amazing-action-will-be-seen-in-suryas-kanguva-hollywoods-action-and-cinematography-experts-took-command/#respond Tue, 28 May 2024 09:39:46 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=4012

कांगुवा इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और धमाकेदार फिल्म होने वाली है। मेकर्स इस फिल्म के जरिए अलग तरह का विजुअल एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में हैं, वहीं सूर्या वीर योद्धा के किरदार में लोगों के छक्के छुड़ाएंगे। फिल्म में दोनों के बीच घमासान युद्ध देखने को मिलेगा। इस फिल्म में रियल लोकेशन पर कमाल के एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। 350 करोड़ में बन रही इस फिल्म को एक्शन सीन्स और भी ज्यादा दिलचस्प बनाएंगे।

कांगुवा एक बड़ी फिल्म होने वाली है, इसलिए मेकर्स ने बिना किसी समझौते के हॉलीवुड के एक्सपर्ट्स को एक्शन और सिनेमेटोग्राफी जैसे तकनीकी विभागों के लिए बुलवाया है। यह चीज सुनिश्चित करती है कि फिल्म में अगले लेवल का एक्शन होने वाला है। कांगुवा इस साल की सबसे एंबिशियस फिल्म है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक सिनेमेटिक मास्टरपीस लाने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी है। ऐसा इसलिए ताकि यह दर्शकों के बीच एक यादगार फिल्म बन जाए। कांगुवा की दुनिया असली और सॉलिड होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी। मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे।

हाल ही में मेकर्स केरल और कोडईकनाल के जंगलों में सूर्या के साथ एक अहम सीन फिल्माए हैं। पिछले अक्टूबर में मेकर्स ने बैंकॉक में तीन हफ्ते के शेड्यूल में शूटिंग की थी। मेकर्स ने एक्शन सीन्स को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए खास कैमरों का इस्तेमाल किया है। फिल्म में दो अलग-अलग युगों की कहानी है, इसी वजह से अतीत और वर्तमान में कहानी चलेगी, जो 1000 साल की कहानी को दिखाएगी। मेकर्स ने ये ध्यान में रखा है कि दोनों समय को दर्शकों के सामने खूबसूरती से पेश किया जा सके ताकि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव बन सके।

बता दें, शिवा ने फिल्म के लेखन से लेकर निर्देशन का काम देखा है। इस फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, जगपति बाबू और दिशा पटानी लीड रोल में हैं। फिल्म का म्यूजिक रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद ने दिया है। वहीं सिनेमैटोग्राफी वेट्री पलानीसामी ने की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है

]]>
https://oneindiatimes.com/amazing-action-will-be-seen-in-suryas-kanguva-hollywoods-action-and-cinematography-experts-took-command/feed/ 0
प्रतीक गांधी की ‘डेढ़ बीघा जमीन’ का ट्रेलर जारी, जियो सिनेमा पर 31 मई होगी रिलीज https://oneindiatimes.com/trailer-of-prateek-gandhis-dedh-bigha-zameen-released-to-be-released-on-jio-cinema-on-may-31/ https://oneindiatimes.com/trailer-of-prateek-gandhis-dedh-bigha-zameen-released-to-be-released-on-jio-cinema-on-may-31/#respond Mon, 27 May 2024 11:52:19 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3988

प्रतीक गांधी को आखिरी बार फिल्म दो और दो प्यार में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।अब दर्शक प्रतीक की आगामी फिल्म डेढ़ बीघा जमीन का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने आ गई है। इस फिल्म का प्रीमियर 31 मई से जियो सिनेमा पर होगा।

फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। प्रतीक और खुशाली दोनों ही अपने-अपने किरदार में सहज नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म से फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए जियो सिनेमा के एक्स हैंडल से लिखा गया, कभी-कभी गलत चीज को हराने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसके खिलाफ खड़ा होना होता है। चलिए एक आवाज उठाते हैं। ट्रेलर की शुरुआत प्रतीक गांधी के आवाज से होती है, इसमें वे कहते हैं, किसी भी भाई के लिए इससे बड़ा क्या होगा कि उसकी बहन को अच्छा ससुराल मिले। इसके आगे प्रतीक अपनी बहन के लिए एक व्यक्ति से दहेज देने की बात करते नजर आते हैं। वहीं, ट्रेलर में आगे प्रतीक बहन के ससुराल वालों के लिए दहेज की व्यवस्था करने की जद्दोजहद में नजर आते हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। बहुत से यूजर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, आप सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रतीक को पर्दे पर आखिरी बार फिल्म दो और दो प्यार में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज भी नजर आई थीं। अच्छी कहानी के बाद भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना सकी थी। फिल्म टिकट खिडक़ी पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसकी वजह से इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप घोषित किया गया था।

]]>
https://oneindiatimes.com/trailer-of-prateek-gandhis-dedh-bigha-zameen-released-to-be-released-on-jio-cinema-on-may-31/feed/ 0
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी क्रू, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म https://oneindiatimes.com/after-theatres-crew-will-create-a-stir-on-ott-film-released-on-netflix/ https://oneindiatimes.com/after-theatres-crew-will-create-a-stir-on-ott-film-released-on-netflix/#respond Sun, 26 May 2024 10:10:02 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3949

बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख चुकी फिल्म क्रू अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कॉमेडी की भरपूर डोज है, जिसके साथ-साथ कलाकारों की शानदार एक्टिंग भी देखने लायक है. करीना कपूर खान, कृति सेनन, तब्बू और कपिल शर्मा जैसे सितारों से सजी क्रू को निर्देशक राजेश ए. कृष्णन ने निर्देशित किया है. फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 156.36 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी. इससे पहले नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट के जरिए फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी लोगों के साथ साझा की थी। मध्य रात्रि से यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ऐसे में जिसने भी इस फिल्म को अब तक नहीं देखा वे इसका लुत्फ अब उठा सकते हैं। यह फिल्म अब 190 में देशों में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।
क्रू की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी, जिसकी वजह से इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था।

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 81.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। देश के साथ यह फिल्म विदेश में भी काफी पसंद की गई थी। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 55 करोड़ रहा था। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुल 151.35 करोड़ रुपये था। क्रू के निर्माताओं ने इस फिल्म की ओटीटी रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर की है। रिया कपूर और एकता आर कपूर ने इस फिल्म को लेकर कहा, थिएटर में  सफल प्रदर्शन के बाद क्रू को नेटफ्लिक्स पर लाकर  हम रोमांचित हैं। यह फिल्म ढेर सारे हास्य के से दोस्ती और धोखे पर आधारित है। यह एक ऐसी कहानी है जो आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी।

]]>
https://oneindiatimes.com/after-theatres-crew-will-create-a-stir-on-ott-film-released-on-netflix/feed/ 0
क्रिमिनल जस्टिस 4 का टीजर आउट, कोर्ट रूम में माधव मिश्रा बन पेचीदा केस सॉल्व करते नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी https://oneindiatimes.com/teaser-of-criminal-justice-4-out-pankaj-tripathi-will-be-seen-solving-a-complicated-case-as-madhav-mishra-in-the-court-room/ https://oneindiatimes.com/teaser-of-criminal-justice-4-out-pankaj-tripathi-will-be-seen-solving-a-complicated-case-as-madhav-mishra-in-the-court-room/#respond Sat, 25 May 2024 11:37:35 +0000 https://oneindiatimes.com/?p=3906

पंकज त्रिपाठी की मोस्ट पॉपुलर वेबसीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के 3 सीजन को काफी पसंद किया गया था. सीरीज के तीनों सीजम में पंकज त्रिपाठी ने वकील माधव मिश्रा के किरदार में खूब दिल जीता था। वहीं फैंस इस सीरीज के चौथे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाते हुए मेकर्स ने ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का टीजर जारी कर दिया है साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।

ओटीटी दिग्गज डिज़्नी+हॉटस्टार ने  क्राइम ड्रामा सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस के चौथे चैप्टर की अनाउंसमेंट की है। नई इंस्टॉलमेंट में अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपना आइकॉनिक माधव मिश्रा के किरदार में नजर आएंगें. प्लेटफॉर्म द्वारा जारी की गई सीरीज की पहली झलक में पंकज त्रिपाठी काला कोट पहने कोर्ट में नजर आते हैं. इसी दौरान पंकज कहते हैं अरे क्या.. शांत कोर्ट जारी है. जाइये.. इसके बाद पंकज कहते हैं जरा रुकिए हम जल्द आ रहे हैं वहां देखिए इत्मीनान से अब जाइये।

इस टीजर को जारी करते हुए डिज़्नी+हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा है,  कोर्ट जारी है, और नए सीजऩ की तैयारी भी, आ रहे हैं माधव मिश्रा, हॉटस्टार स्पेशल क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजऩ के साथ! क्रिमिनल जस्टिस का पहला सीजन 2018 में आया था इसे 2008 में इसी नाम की ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज से एडेप्ट किया गया था. इसके बाद दूसरा सीजऩ साल 2020 में आया था. इस सीजन का टाइटल क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स था. ये भी काफी हिट सीजन रहा था।

इसके बाद तीसरा सीरीज का तीसरा चैप्टर क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच साल 2022 में रहा था. हर बार की तरह तीसरे सीजन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब फैंस चौथे सीजन की रिलीज बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस का सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. मेकर्स ने इसके रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है. अनाउंसमेंट वीडियो में मेकर्स ने बताया है कि माधव मिश्रा जल्द ही वापसी करने वाले हैं।

]]>
https://oneindiatimes.com/teaser-of-criminal-justice-4-out-pankaj-tripathi-will-be-seen-solving-a-complicated-case-as-madhav-mishra-in-the-court-room/feed/ 0